
बिहार ब्रेकिंग

25 जुलाई को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) फूलन देवी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाएगी। पार्टी ने यह कार्यक्रम यूपी और बिहार के सभी जिले में करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी खुद वाराणसी के सुजबद में रहेंगे जबकि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार में कार्यक्रम करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वीआईपी के सूत्रों के अनुसार पार्टी उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 18 प्रमंडलों में 18 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर शहादत दिवस मनाएगी। इसके लिये तैयारी चल रही है और वीआईपी प्रमुख एवं बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के आवास में प्रतिमा निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। फूलन देवी को वीआईपी निषाद समाज में जागरूकता का अलख जगाने वाली वीरांगना के रूप में स्थापित करना चाहती है। वीआईपी पार्टी के अनुसार वह फूलन देवी ही है जिसकी बदौलत निषाद समाज के लोग आगे बढ़े और कैप्टन जयनारायण प्रसाद सांसद एवं मंत्री बने।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि 20 वर्ष पूर्व फूलन देवी की हत्या कर दी गई थी। फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को एक निम्न वर्ग में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव शेखपुरा पुर्वा में एक मल्लाह के घर में हुआ था। गाँव के कुछ विशेष वर्ग के लोगों के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया पर उन्होंने जुर्म के सामने कभी घुटने नहीं टेका और संघर्ष करके संसद तक का सफर तय किया। मशहूर टाईम पत्रिका ने विश्व की 16 क्रांतिकारी महिलाओं में फूलन देवी को चौथे स्थान पर रखा।