
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव को जमानत मिल गयी है। हांलाकि उन्हें यह जमानत दूसरे मामले में मिली है फिलहाल वे जिस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं उस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है। इसलिए वे जेल से बाहर नहीं आ पांएगे। दरअसल पप्पू यादव को पटना के एक मामले में जमानत मिली है.

पटना के गर्दनीबाग थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. उनके खिलाफ बिना सरकारी अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाना का आरोप लगाया गया था. इस मामले में पप्पू यादव ने पटना कोर्ट से बेल देने की गुहार लगायी थी. पटना के सब जज-14 अमलेश कुमार सिंह की कोर्ट ने आज इस मामले में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जमानत दे दी.