
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बहुत ही तेज झटका लगा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले राजद नेता और राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं को वजह बताकर इस्तीफा दिया है लेकिन उनके इस्तीफे से राजद समेत बिहार में हलचल सी मच गई है। राजद में जगदानंद सिंह की छवि ईमानदार और जुझारू नेता की रही है साथ ही माना जाता है कि वे लालू परिवार के बहुत ही करीबी भी हैं। इन्ही बातों को आधार बना कर पार्टी में मतभेद होने के बावजूद करीब दो वर्ष पूर्व उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। जगदानंद सिंह रामगढ़ से एमएलए और बक्सर से लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। लालू प्रसाद यादव की सरकार में जगदानंद सिंह जल संसाधन मंत्री भी रहे थे। जगदानंद सिंह के इस्तीफे को अभी स्वीकार नहीं किया गया है और राजद नेताओ ने उनसे बातचीत कर पद और बने रहने की विनती भी की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जगदानंद सिंह के इस्तीफे के बाद सियासी महकमे में ये कानाफूसी भी हो रही है कि वे लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप की बयानों से आहत होकर इस्तीफा दिया है। हालिया दिनों में भी पटना में मनाए जा रहे राजद के स्थापना दिवस समारोह में भी तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ इशारों-इशारों में हमला बोला था। तेज प्रताप यादव ने इस समारोह को संबोधिति करते हुए स्टेज से ही कहा था कि लगता है जगदानंद सिंह हमसे नाराज चल रहे हैं। इस कारण उन्होंने मेरी बातों का हाथ उठाकर समर्थन नहीं किया है। इस वाक्ये से पहले भी तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह का विरोध करते रहे थे। उस दौरान इन मामलों को जगदानंद सिंह ने परिवार मसला कारार दे देते थे।