
बिहार ब्रेकिंग

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह केन्द्र सरकार के उन मंत्रियों में से हैं जिनकी किस्मत इतनी अच्छी रही है कि जिनकी कुर्सी न सिर्फ बच गयी है बल्कि उनका प्रमोशन भी हो गया है। मोदी कैबिनेट में प्रमोशन के बाद गिरिराज सिंह आज पहली बार पटना पहुंच रहे हैं।गिरिराज सिंह आज शाम दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने पर बीजेपी के नेता कार्यकर्ता और उनके समर्थक एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके बाद गिरिराज सिंह बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में 10 जुलाई यानी शनिवार को आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 11 जुलाई को भी गिरिराज सिंह बेगूसराय में ही रहेंगे और अलग-अलग इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद 12 जुलाई को गिरिराज अपने पैतृक गांव बड़हिया जाएंगे। 13 जुलाई को पटना होते हुए वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।