
बिहार ब्रेकिंग

बिहार की डिप्टी सीएम रेणू देवी ने आज भाई से जुड़े विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बकायदा प्रेस कॉंफ्रेंस की और कहा कि भाई से हमारा कोई लेना-देना नहीं हैं। डिप्टी सीएम ने सवाल उठाये कि किसी भी विवाद से मेरा नाम क्यों जोड़ा जाता है। डिप्टी सीएम रेणू देवी के भाई पर पटना की एक बेशकीमती जमीन को कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगा था। डिप्टी सीएम आज बोली- मेरे भाई से मेरा कोई संबंध नहीं है। जिसने मुझे मेरे भाई से जोड़ कर खबर चलायी है उन पर लीगल एक्शन लेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भाई से कोई संबंध नहीं होने का दावा करने बैठी रेणु देवी भाई को बचाने की कोशिश भी करती दिखीं। वे जमीन कब्जे के इस मामले को लगातार भूमि विवाद भी बताती रहीं। गौरतलब है कि पटना के पटेल नगर निवासी ब्रह्मानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि रेणु देवी के भाई रवि उर्फ पिन्नू ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की है। आरोप है कि पिन्नू अपने साथियों के साथ उनकी जमीन पर आ धमका और फिर कहा कि जमीन मालिक को उठा कर डिप्टी सीएम के आवास पर ले चलो। जमीन मालिक ब्रह्मानंद सिंह ने जमीन पर पहुंचे पिन्नू का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था।