
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी दिल्ली कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने पुत्र संतोष मांझी के साथ डेरा जमाये हुए हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे लेकिन उनसे समय न मिल पाने की स्थिति में फिर गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगा था। कई दिनों के बाद गुरुवार को आखिरकार उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई। गृह मंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की एक बार फिर से समीक्षा करने की नसीहत भी दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वैसे तो एनडीए में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकैंसी नहीं है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी देश चलाने की क्षमता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी एनडीए पूरी तरह से मजबूत और एकजुट है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून की बात करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा करने की जरूरत है क्योंकि शराब मामले में जेल में बंद लोगों में अधिकतम लोग गरीब हैं। शराबबंदी के बावजूद बिहार में हर शराब आसानी से उपलब्ध हो रहा है और अमीरों को कोई शराब पीने से रोक भी नहीं पा रहा है जबकि गरीब लोग शराब पीने के चक्कर में विषैला शराब पी कर जान भी गंवा रहे हैं और जेल में भी अधिक संख्या गरीबों की ही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्रों में आरक्षण, माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग समेत बिहार के विकास संबंधी मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात एवं वार्तालाप हुई।