
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे हैं। अपने एक्शन की वजह से, काम करने के अपने अलग तरीके की वजह से और अपने बयानों की वजह से भी। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर उनके बयान खूब सुर्खियों में रहे। उनके वीआरएस लेने के बाद चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन टिकट नहीं मिला। जेडीयू में शामिल तो हुए लेकिन पार्टी में कोई पद भी नहीं मिला ऐसे में सियासत से मोहभंग होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय अब लोगों को भागवत कथा सुनाएंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज से वर्चुअल तरीके से कथावाचन शुरू कर दिया है। दरअसल 24 जून को ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी है। शुभ तिथि देखकर उन्होंने कथावाचन की शुरूआत की है। ये कथावाचन चलता रहेगा। गुप्तेश्वर पांडेय के मुताबिक कथावाचन तब तक चलता रहेगा जब तक ईश्वर यानि हरि की इच्छा होगी। हालांकि सोशल मीडिया पर आकर कथा वाचन के बजाय उन्होंने जूम एप का सहारा लिया है। जूम एप के जरिये वे कथावाचन करेंगे। जिन्हें उनकी कथा सुननी हो उनके लिए आईडी औऱ पासवर्ड जारी किया गया है। उनकी कथा का नाम भागवत वचन अमृत रखा गया है।