बिहार ब्रेकिंग

मांझी-तेजप्रताप का मुलाकात, लोजपा में टूट के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री एवं ‘हम’ प्रमुख जीतनराम मांझी की मुलाकात एवं मांझी की चुप्पी ने बिहार के सियासी हलचल को और भी तेज कर दिया है। जीतनराम मांझी करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री आवास में रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गुफ्तगू की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद बहुत ही अच्छे से हर मुद्दे पर बात करने वाले जीतनराम मांझी आज मीडिया से बचते हुए नजर आए और मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद बगैर किसी से कोई बात किये सीधे अपने आवास पहुंच गए। मांझी के बर्ताव से ऐसा महसूस हो रहा है कि वे खुद को लोजपा के सियासी घमासान से दूर रखना चाहते हैं।


