
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में मानसून आ चुका है और यह काफी सक्रिय भी है। मानसून की सक्रियता से बिहार के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश तो हो ही रही है इसके साथ ही आसमानी बिजली भी लगातार कहर ढा रहा है। आसमानी बिजली की वजह से बिहार में लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंगलवार को वज्रपात से बिहार में पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश और ठनके की बढ़ती आशंका को देखते हुए सूबे में 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कैमूर में बरगद के पेड़ पर ठनका गिरने से उसके नीचे छिपे करीब डेढ़ दर्जन लोग झुलस गये। इनसे एक युवक की मौत हो गयी। कैमूर के रामगढ़ थानाक्षेत्र में पेड़ के नीचे खेल रही किशोरी पर ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी। इधर, मधेपुरा के कुमारखंड में घास काट घर लौट रही महिला ठनका के चपेट में आ गयी। बांका जिले के धुसरी बहियारी में मवेशी चरा रहे वृद्ध की ठनका से मौत हो गयी। वहीं सारण के परसा स्थित प्रसादी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है।