
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर बयानबाजी करने वाले भाजपा एमएलसी के खिलाफ भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। बयानबाजी करने वाले एमएलसी टुन्ना पांडेय को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया। दरअसल एमएलसी टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे परिस्थिति के मुख्यमंत्री हैं और सत्ता के बल पर उन्होंने दुबारा से कुर्सी हासिल की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
टुन्ना पांडेय के इस बयान पर जहां जदयू गोलबंद होकर भाजपा से एक्शन की मांग कर रही थी वहीं भाजपा ने भी उन्हें नोटिस थमाते हुए जवाब मांगा था। टुन्ना पांडे विधानपरिषद के स्थानीय निकाय कोटे से सदस्य हैं, जिसका चुनाव इसी साल होना है। बताया जा रहा है पांडे चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ राजद का दामन थामने के प्रयास में हैं, इसी वजह से वह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। टुन्ना पांडे के एक भाई राजद से विधायक हैं। बच्चा पांडेय जेडीयू कैंडिडेट को हराकर बड़हरिया से राजद के टिकट पर चुनाव जीते हैं।