
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराध चरम पर है। अपराध के मामले में आरा का नाम टॉप जिलों में से एक है। आरा से आये दिन हत्या और गोलीबारी की खबर सामने आती रहती है। अब एक नया मामला सामने आया है कि जब आरा पुलिस एक हत्यारोपी की गिरफ़्तारी के लिए पहुंची तो पुलिस पर पत्थर बरसाए गए साथ ही फायरिंग भी की गई। पत्थरबाजी में दो महिला पुलिस कर्मी तथा क्रास मोबाइल के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनेजर की हत्या के मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त एवं पत्थरबाजी के मामले में दो महिलाओं को दबोच लिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम मैनेजर की हत्या के मामले में आरोपी तो को गिरफ्तार करने के लिए इब्राहिम नगर मोहल्ले में पहुंची थी। पुलिस ने इस दौरान एक अप्राथमिकी अभियुक्त कमलेश यादव को दबोच लिया। पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर ले जाने लगी तभी महिलाओ एवं पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग भी की गई।