
बिहार ब्रेकिंग

भारतीय वायसेना की ताकत राफेल लड़ाकू विमान के आने से कई गुना बढ़ चुकी है। अब उसी ताकत को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फ्रांस की तरफ से भेजे गए तीन और राफेल विमान भारत आ गए हैं। गुरुवार को ये तीन राफेल विमान हिंदुस्तान की धरती पर लैंड हुए और उन्हें पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात करने की तैयारी है। इन तीन विमान के भारत आते ही अब वायुसेना के पास कुल 21 राफेल आ गए हैं। भारत सरकार की तरफ से फ्रांस संग 36 राफेल विमान की डील की गई है। वैसे इससे पहले 18 राफेल विमान की स्क्वाड्रन को अंबाला एयरबेस पर तैनात किया गया था। वहीं जो बाकी 18 आने वाले हैं, उन्हें पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात किया जा सकता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राफेल विमान की भारतीय वायुसेना के लिए अहमियत काफी ज्यादा है। जिस समय भारत, चीन संग सीधी टक्कर ले रहा हो और पाकिस्तान संग भी तल्ख रिश्तों का दौर जारी हो, ऐसे में अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाना काफी जरूरी है। इसी कड़ी में सरकार की तरफ से फ्रांस संग 36 राफेल विमान की डील की गई थी और अब तक 21 राफेल भारत को मिल चुके हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार द्वारा साल 2016 में फ्रांस संग 36 राफेल विमान का सौदा किया गया था। इस डील को 59 हजार करोड़ रुपये में पूरा किया गया था। तब उस समझौते पर सवाल तो कई बार उठाए गए, लेकिन भारत में राफेल विमान की उपस्थिति लगातार दर्ज होती रही। कहा जा रहा है कि साल के अंत तक भारत को बाकी राफेल विमान भी मिल जाएंगे जिसके बाद वायुसेना की ताकत कई गुना तक बढ़ जाएगी।