
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल अपने बयानों से उन्होंने बिहार की राजनीति को गरमा रखा है। कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर बीजेपी से भिड़ने वाले मांझी ने अब पार्टी की अहम बैठक बुलायी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जून को होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि इस बैठक को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। संतोष सुमन जीतन राम मांझी के बेटे हैं और नीतीश सरकार में मंत्री हैं। पिछले कुछ दिनों में जीतन राम मांझी ने कई विवादित बयान दिए हैं। मांझी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर राष्ट्रपति की तस्वीर लगाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि अगर जरूरी हो तो राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री और स्थानीय मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाई जा सकती है। लेकिन संवैधानिक संस्था के हेड के तौर पर राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए।