
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के बहुचर्चित सेनारी नरसंहार मामले में पटना हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को बड़ी कर दिया है। इस नरसंहार में 34 लोग मारे गये थे। अब राज्य सरकार हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है। बिहार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने इस बात के संकेत दिए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आपको बता दें कि शुक्रवार को सेनारी नरसंहार मामले में पटना हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस नरसंहार के सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया था। 34 लोगों की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने किसी को दोषी नहीं पाया था। जबकि निचली अदालत ने सेनारी नरसंहार के मामले में 10 आरोपियों को फांसी की सजा और तीन को आजीवन कारावास के साथ जुर्माने की सजा सुनाई थी।