
बिहार ब्रेकिंग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का ट्वीटर अकांउट लाॅक कर दिया गया है। ट्वीटर ने यह कार्रवाई पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की शिकायत पर की है। दरअसल रोहिणी आचार्या ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किये थे जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम को मुंह थुर देने की बात कही थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
रोहिणी का अकाउंट लॉक होने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये उनपर निशाना साधते हुए लिखा- ‘लालू के परिवार की एक बहुत ही मुखर महिला सदस्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने मेरे खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए लॉक कर दिया है।’ इसके बाद उन्होंने रोहिणी के ट्वीट को रिपोर्ट किये जाने वाली स्क्रीनशॉट भी शेयर की है।