
बिहार ब्रेकिंग

राजद के मुखिया लाालू प्रसाद यादव समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे तेजप्रताप, तेजस्वी के साथ ही बेटी मीसा भारती राजनीति में काफी सक्रिय हैं। अब इनके साथ ही लालू की एक और बेटी रोहिणी आचार्य भी अब अपनी सक्रियता दिखा रही हैं। इन दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा अपने सरकारी बंगले को कोविड सेंटर में बदले जाने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री एव राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और लालू परिवार के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल तेजस्वी के एक ट्वीट जिसमें उन्होंने अपने बंगले को कोविड सेंटर दिखाया है कि बाद सुशील मोदी ने एक ट्वीट कर पूछा था कि ‘तेजस्वी सरकारी बंगला के अलावे अपने निजी घरों या राबड़ी देवी के 10 फ्लैट्स में से किसी एक को कोविड सेंटर में क्यों नहीं परिवर्तित किये। साथ ही उन्होंने एक सवाल और किया था कि तेजस्वी की दो बहनें डॉक्टर हैं तो इस महामारी में उनकी सेवा क्यों नहीं ली गई।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सुशील मोदी के इस ट्वीट के जवाब में तेजस्वी की बहन रोहिणी ने सुशील मोदी को राजस्थानी मेंढक कहने के साथ ही मुंह ठुर देने की बात तक कह डाली। रोहिणी ने सूमो को जवाब देते हुए कहा कि ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया न ये लीचर तो मुंह ठुर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक।’