
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरक़त में दिख रही है और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए पटना एम्स में स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा। शनिवार शाम तक मे ब्लैक फंगस के 30 मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक मई के अंत तक बिहार में ब्लैक फंगस के 1000 से 1500 तक मामले समाने आ सकते हैं। मरीजों की अचानक वृद्धि को देखते हुए एम्स में सोमवार से 20 बेड का ब्लैक फंगस वार्ड खोलने की तैयारी की जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एम्स में शनिवार को पांच नए मरीज पहुंचे। यहां पहले से भी 10 मरीज हैं। अभी तक एम्स में कुल ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं। एम्स में जो मरीज भर्ती हुए हैं, उनमें पटना, नेउरा, आरा, बक्सर, नवादा, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, के मरीज शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पटना में शनिवार को ब्लैक फंगस के 10 नये मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए। जिनमें पटना एम्स में सबसे अधिक आठ, आईजीआईएमएस में एक और पारस अस्पताल में एक मरीज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बिहार में सरकारी और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 29 मरीजों की पहचान की गई है।