
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना की भीषण महामारी में ढेरों जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो कहीं दिख नहीं रहे हैं और उनकी जनता उन्हें ढूंढ रही है। जिसको वोट देकर जिताया मदद की उम्मीद उसी से हैं लेकिन मदद करने वाले नेता जी नदारद हैं ऐसे में लोगों ने उन्हें ढूंढने का एक नायाब तरीका निकाल लिया है। बिहार के दो नेताओं के लापता के पोस्टर चस्पा किये गये हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
खबर वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत राघोपुर दियारा इलाके से है जहां विभिन्न स्थानों पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ हाजीपुर के लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस की पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें दोनों नेताओं को कोरोना महामारी के दौर में क्षेत्र से लापता बताया गया है इतना ही नहीं इस पोस्टर में लिखा है कि जो लोग भी तेजस्वी यादव और पशुपति कुमार पारस को ढूंढ के लाएगा उसे 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा।