
बिहार ब्रेकिंग

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब कोरोना कर्फ्यू को 27 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस कोरोना कर्फ्यू को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है। अब इस दौरान 16 मई तक के लिए सख्ती भी बढ़ा दी गई है और कोरोना गाइडलाइंस में बदलाव भी किया गया है। नई गाइडलाइंस के अनुसार शादी समारोह में 11 लोग ही उपस्थित रह सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अब शादी या तो घर में या फिर कोर्ट में ही संपन्न की जा सकेगी।
वहीं इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बस संचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं निजी वाहनों को जिले से बाहर जाने के लिए पास लेना होगा। वहीं दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले लोगों को अब अनिवार्य तौर पर कोरोना जांच करवानी होगी। जानकारी के अनुसार ये सभी निर्णय आपदा प्रबंध प्राधिकार की बैठक में लिया गया। साथ ही राज्य से बाहर से आने वालों को अब सात दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। हालांकि ये ऐसे लोगों पर लागू नहीं होगा जो 72 घंटे के अंदर ही राज्य से बाहर जाने वाले होंगे।