
बिहार ब्रेकिंग

बिहार कैबिनेट की बैठक में आज कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है। गांवो को लेकर भी सरकार ने अहम फैसले पर मुहर लगायी है। गांवों में अब एमबीबीएस डाॅक्टरों की तैनाती होगी इसके साथ हीं गरीबों को मुफ्त अनाज देने का फैसला भी सरकार ने लिया है।ग्रामीण इलाकों में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. नीतीश सरकार ने गांव-गांव में एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती का फैसला किया है.
इसके लिए 2580 पद सृजित किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि इन डॉक्टरों की बहाली संविदा के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा कोविड टीकाकरण को लेकर 1000 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं.लॉकडाउन के कारण गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए 117 करोड़ की मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले के कारण प्रदेश के 8.71 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज का लाभ मिलेगा. गौरतलब हो कि सीएम नीतीश ने राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में मुफ्त अनाज देने के का एलान किया था.