
बीजेपी सांसद राजीव प्रसाद रूड़ी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। छपरा के अमनौर स्थित उनके कार्यालय परिसर से दो दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस पाये जाने को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहले हीं उन पर हमलावर हैं अब एक वीडियो भी वायरल हो गया है।दरअसल एम्बुलेंस से बालू ढोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

इस एम्बुलेंस पर सांसद राजीव प्रताप रुडी का नाम लिखा हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। वही राजद दरभंगा के ट्वीट को तेजस्वी यादव ने भी रिट्वीट किया है।