बिहार में भीषण कोरोना संकट के बीच जेडीयू और बीजेपी के बीच भीषण जंग भी छिड़ी हुई है। जेडीयू के बड़े नेता सीधे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल से भिड़ गये हैं।नीतीश के बेहद करीबी सांसद ललन सिंह ने आज बीजेपी और उसके प्रदेश अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोला.

कहा कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक में किसी पार्टी ने लॉकडाउन लगाने की मांग नहीं की थी. अब ऐसी पार्टियां गैर जिम्मेदारान बयान दे रही हैं. यही पार्टियां बिहार का भला करेंगी? इससे पहले नीतीश के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री संजय झा ने भी संजय जायसवाल के दावों को गलत करार दिया था.