देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर ने भीषण प्रवेश किया है। स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। बिहार में भी संक्रमण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक बिहार से आज कोरोना 2999 नये मरीज मिले हैं। पटना में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है।

बिहार में आज मिलने वाले कोरोना 2999 मरीजों में अकेले पटना से 1197 मरीज मिले हैं। आपको बता दें कि कोरोना संकट को लेकर बिहार सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि धार्मिक स्थल 30 अप्रैल तक बंद हैं। दुकानों को शाम के सात बजे तक हीं खोलने की अनुमति है।


