
बिहार में कोरोना की रफ्तार अब तेज हो चली है। संक्रमण फुल स्पीड में बढ़ रहा है। रोज तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना को लेकर जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक आज बिहार में कोरोना के 3756 नये मरीज मिले हैं। पटना में एक बार फिर कोरोना का भीषण विस्फोट हुआ है।

आज बिहार में मिलने वाले कोरोने के नये 3756 मरीजों में से 1382 अकेले पटना से हैं। आपको बता दें कि बिहार में कोरोना के भीषण संकट को देखते हुए स्कूल 18 अप्रैल तक बंद कर दिये गये हैं जबकि धार्मिक स्थल 30 अप्रैल तक बंद किये गये हैं।