
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के कबैया गांव में भूसा घर में आग लगने से 6 बच्चों की झुलसकर मौत हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।