
क्या बिहार में अपराधियों का भय लोगों के जेहन में इस कदर हावी है कि सत्ताधारी जेडीयू के विधायक को भी जान का डर सता रहा है? यह सवाल इसलिए है कि जेडीयू के एक विधायक ने अपने लिए एक बुलेटप्रूफ कार मंगवायी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार एकमात्र नेता हैं जो निजी बुलेटप्रूफ गाड़ी से चल रहे हैं. बिहार विधानसभा का इन दिनों सत्र चल रहा है और बुलेटप्रूफ गाड़ी से विधानसभा परिसर में पहुंचने वाले संजीव कुमार की खूब चर्चा होती है.

बुलेटप्रूफ गाड़ी की कीमत बेहद ज्यादा होती है. लिहाजा विधायक संजीव कुमार को अपने लिए गाड़ी मंगवाने में काफी पैसे खर्च करने पड़े लेकिन जान के आगे पैसे की क्या बिसात. संजीव कुमार कहते हैं कि पहले उन पर हमला हो चुका है इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करना शुरू किया. विधायक संजीव कुमार के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर हमला हो चुका है. इसको लेकर उन्होंने त्श्रक् के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. विधायक बताते हैं कि चुनाव के बाद उनके करीबी जेडीयू नेता की भी हत्या कर दी गयी थी. विधायक डॉ संजीव इसके पीछे भी आरजेडी के ही लोगों का हाथ बता रहे हैं.