
भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने शुरुआती दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा ने नंदीग्राम सीट से सुवेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। टीएमसी से यहां सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं।नंदीग्राम इस चुनाव की हॉट सीट बन गई है। ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं, अब भाजपा ने सुवेंदु अधिकारी को यहां से कैंडिडेट बना दिया है। 2016 में यहां से सुवेंदु अधिकारी चुनाव जीते थे लेकिन तब वो टीएमसी मे थे।

जिसके बाद वो ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री भी बने। कुछ समय पहले ही उन्होंने विधानसभा की सदस्यता और टीएमसी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है। भाजपा में जाने के बाद उन्होंने कहा था कि अगर ममता उनके सामने लड़ीं तो वो उनको 50,000 वोटों से हराएंगे, ऐसे में ममता बनर्जी ने भी अपनी पुरानी सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में जाहिर है इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।