
बिहार में नारी अब सशक्त हो रही है, अब पति की गलती को भी नजरअंदाज नही किया जा रहा बल्कि पति की गलती पर पत्नी द्वारा उसे सजा दिलवाई जा रही है।ऐसा ही एक मामला पटना के हाथीदह थाना क्षेत्र से सामने आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार औंटा पंचायत के रामटोला निवासी धर्मवीर महतो पिता स्वर्गीय सुरेश महतो शराब के नशे में पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था, इस बात से आहत पत्नी ने हाथीदह थाना को फोनकर बुला लिया और पति को पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष मो. शोएब अख्तर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा किआरोपी रेलवे कर्मचारी है और शराब पीकर पत्नी के साथ बुरा व्यवहार कर रहा था, पत्नी ने जब थाना को फोन किया तो ए एस आई सुदर्शन पांडेय को थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ जाकर कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट:- रवि शंकर शर्मा