हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि देश में कुछ दिनों से रसोई गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थ के कीमतों में लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर लोग परेशान हैं। यह बात सही है की भारत सरकार के द्वारा डीजल एवं रसोई गैस के संबंध में मूल्य तय करने का अधिकार तेल कंपनियों को है और वह मूल तय करती हैं ।

बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि जनहित में मेरा भारत सरकार से आग्रह है कि गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स में कटौती की जाए । ताकि गैस एवं पेट्रोल पदार्थ मैं हो रही लगातार मूल्य वृद्धि को रोका जा सके ।
बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि भारत सरकार 90% तेल आयात करती है। जिसमें मुख्य रुप से इराक, ईरान, दुबई अन्य देश शामिल हैं । हमारे देश को आत्मनिर्भर करने के लिए ठोस कदम उठाना होगा । भारत सरकार को गैस एवं तेल उत्पादों की खोज करने के लिए प्रयास को और तेज करने की जरूरी है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल बुद्धि से जनता परेशान हो रही है जिसके कारण खाद्य पदार्थों का मूल्य में भी वृद्धि हो रही है । गैस एवं पेट्रोलियम के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।


