
सीतामढ़ी में शराब तस्करों ने एक दारोगा की गोलीमार कर हत्या कर दी थी जबकि सिपाही को घायल कर दिया था। इस पूरे मामले की गूंज सदन में भी सुनायी दे रही है। विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। आरजेडी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम आवास के बाहर भी शराब की होम डिलिवरी हो रही है। आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वे ताल ठोंक कर कह रहे हैं कि सीएम हाउस के बाहर भी दारू की होम डिलेवरी हो रही है.

अगर इसकी सही से जांच करायी जाये तो उनके आरोपों की पुष्टि हो जायेगी. लेकिन सरकार और पुलिस दोनों शराबबंदी को लेकर तत्पर नहीं है. उधर, कांग्रेस ने भी शराब को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि शराब माफियाओं से जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की रक्षा कौन करेगा. सीतामढ़ी की घटना के बाद मुख्यमंत्री को सफाई देनी चाहिये. नीतीश कुमार को ये बताना चाहिये कि वे बिहार को किस गर्त में ढकेल रहे हैं.