
2021 के बिहार विधानसभा चुनाव में 12 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाकपा माले को इस जीत का इनाम भी मिला है। पार्टी के हिस्से एक और उपलब्धि आ गयी है। पार्टी को अब बिहार में राज्य पार्टी का दर्जा दे दिया गया है।

चुनाव आयोग ने जो पत्र जारी किया उसनें इस बात का जिक्र है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन ने 6 “अ” की अहर्ताओं को पूरा कर लिया है। जिसे देखते हुए माले को बिहार में राज्य पार्टी का दर्जा दिया जाता है। पार्टी की ओर से इस बात की जानकारी कार्यालय सचिव कुमार परवेज ने दी।