पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में अब राजनीतिक बयानबाजी भी जोर पकड़ रही है। पश्चिम बंगाल के संसदीय मामलों के राज्य मंत्री तापस रॉय ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वाम-कांग्रेस गठबंधन में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं है। केवल उनकी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ही भाजपा को रोक सकती हैं। उनके इस बयान के बाद अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनको गठबंधन में शामिल होने की सलाह दी है।

\दरअसल, बंगाल के बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस रॉय पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित किय था । इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस और वाम दल अकेले बीजेपी को रोक नहीं सकती, इसलिए वे एक साथ आए। अपने बयान में तापस रॉय ने कहा कि अगर वाममोर्चा और कांग्रेस वास्तव में बीजेपी विरोधी हैं, तो उन्हें बीजेपी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ ममता बनर्जी की लड़ाई में मदद करनी चाहिए।


