
मुंगेर में अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी पर बरसाई गोलियां। गंभीर रूप से जख्मी प्रदेश प्रवक्ता का सदर अस्पताल मुंगेर में किया गया इलाज। बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच किया गया रेफर
बिहार ब्रेकिंग
मुंगेर जिले के सफिया सराय ओपी के कुछ ही दूरी पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शमशी पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर गोलियां बरसाई। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। प्रोफेसर शमशी के सिर के पीछे भाग और पेट में गोली लगी है। जख्मी प्रदेश प्रवक्ता का इलाज कर रहे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि सिटी स्कैन किया जा रहा है। शीघ्र पता चल जाएगा गोली अंदर है या बाहर निकल गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मुंगेर डॉ अजय कुमार भारती भी सदर अस्पताल मुंगेर पहुंच कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर बेहतर इलाज में लगे हुए हैं।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि प्रदेश प्रवक्ता के सिर के पीछे फंसी गोली नहीं निकलने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि सफिया सराय के आसपास सड़क पर घटना घटी है। प्रोफेसर सह प्रदेश प्रवक्ता पर जान लेने की नियत से यह हमला हुआ है। प्रदेश प्रवक्ता मुंगेर आईटीसी यूनियन के अध्यक्ष हैं। साथ ही साथ इवनिंग कॉलेज जमालपुर में प्रोफेसर हैं। बिहार के डीजीपी ने भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया है। अपराधी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे।