
बिहार ब्रेकिंग
नए किसान बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन दिल्ली में कई दिनों से जारी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों को शांतिपूर्ण ढंग से ट्रैक्टर रैली की अनुमति मिली थी जिसमें दिल्ली पुलिस का शर्त था कि किसान निर्धारित रूट पर ही निर्धारित समय पर रैली निकालेंगें। लेकिन निर्धारित समय से पूर्व ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी गई और विभिन्न सीमा क्षेत्र से किसान रैली के नाम पर दिल्ली में सैकड़ों ट्रैक्टर पर सवार किसान दिल्ली में घुस गए और निर्धारित रूटों के अलावे अन्य रूटों पर जबर्दस्ती घुसना शुरू कर दिये। रैली में शामिल हुड़दंगियों ने जगह जगह पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिए, रोड डिवाइडर में लगे लोहे को तोड़ा। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को भी ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। रैली में शामिल लोग पुलिस को पीछे खदेड़ते हुए जब लालकिला तक पहुंचे और वहां प्राचीर से तिरंगा के जगह दूसरा झंडा फहराए साथ ही लालकिला के कई गुंबदों पर भी झंडा फहराया।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने हिंसा को लेकर बताया कि “एडिशनल (ईस्ट) डीसीपी मंजीत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई, सुरक्षाबलों ने उन्हें समय रहते बचा लिया वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा एक अन्य पुलिस अधिकारी के भी चोटें आई हैं। वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। इस हिंसा को लेकर ईस्टर्न रेंज में पुलिस ने 4 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें मामला एक पांडव नगर थाने में, दो गाजीपुर थाने में और एक सीमापुरी थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक उपद्रवियों ने 8 DTC बस, 17 पब्लिक व्हिकल, 4 कंटेनर, 300 से ज्यादा लोहे के बेरीकेड्स तोड़े हैं। इसके अलावा किसानों के उग्र आंदोलन में आज द्वारका जिले में 30 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। द्वारका डिस्ट्रिक्ट में तीन एफआईआर उत्तम नगर, नजफगढ़ और बाबा हरीदास नगर थाने में दर्ज की जा रही हैं।