रांची के रिम्स से दिल्ली भेजे गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कई नए test AIIMS में कराए गए हैं. हालांकि रांची में भी लालू का एंटीजन टेस्ट आरटी पीसीआर टेस्ट और कई तरह के दूसरे टेस्ट कराए गए थे लेकिन एम्स के डॉक्टर लालू को सांस लेने में जो तकलीफ है उसकी असल वजह जानना चाहते हैं.

दरअसल विशेषज्ञ डॉक्टर यह समझना चाहते हैं कि लालू यादव के लंग्स में इंफेक्शन का लेवल क्या है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ की असल वजह क्या रही है. दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज डॉक्टर राकेश यादव की निगरानी में हो रहा है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राकेश यादव पहले भी लालू यादव का इलाज कर चुके हैं. लिहाजा उन्हें लालू यादव की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी है.


