बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सस्पेंस खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी और जेडीयू के बीच पूरी तरह से सहमति नहीं बन पायी है हांलाकि कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनो दल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हांलाकि पेंच अब भी नहीं सुलझा है। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो भाजपा कोटे के मंत्रियों के नामों में पेंच फंसने के कारण कैबिनेट विस्तार मंगलवार को नहीं हो सका. कुछ नामों को लेकर पेंच ऐसा फंसा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल को सोमवार की शाम दिल्ली रवाना होना पड़ा.

दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से डॉक्टर संजय जायसवाल मुलाकात करेंगे और इसी के बाद अंतिम तौर पर बीजेपी मंत्रियों की लिस्ट फाइनल की जाएगी. संजय जायसवाल को जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से हरी झंडी मिलेगी नीतीश कैबिनेट के विस्तार का वक्त फाइनल हो जाएगा. सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर राजभवन को सूचना दी जाएगी और उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में अधिकारिक तौर पर एलान होगा.


