
People wearing masks stand in a queue to receive food being distributed during lockdown in Mumbai, India, Sunday, March 29, 2020. Indian Prime Minister Narendra Modi apologized to the public on Sunday for imposing a three-week national lockdown, calling it harsh but "needed to win" the battle against the coronavirus pandemic. The new coronavirus causes mild or moderate symptoms for most people, but for some, especially older adults and people with existing health problems, it can cause more severe illness or death. (AP Photo/Rafiq Maqbool)
बिहार ब्रेकिंग
एक वक्त था जब कोरोना की वजह से पूरी दुनिया मानो ठहर सी गई थी। हालांकि कोरोना की रफ्तार बहुत हद तक कम हुई है और जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। साथ ही दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। कोरोना की धीमी रफ्तार और वैक्सीन इस्तेमाल की अनुमति के साथ ही बिहार में स्कूलों के खुलने की भी अनुमति मिली लेकिन पहले ही दिन मुंगेर से नींद उड़ाने वाली खबर आई है।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुंगेर में कोरोना वायरस के नए मामले रिपोर्ट होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के एक सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहीं मुंगेर के सिविल सर्जन ने कहा कि कंटेनमेंट जोन घोषित करने के अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं। दरअसल बिहार सरकार के आदेश एक बाद 4 जनवरी से 9वीं क्लास से लेकर 11वी कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा के बाद ही से विद्यालयों में बच्चों का आना शुरू हो गया है, जिसके बाद असरगंज प्रखंड स्थित अमैया पंचायत स्थित उच्च विद्यालय के 22 बच्चे और तीन शिक्षकों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।