
बिहार ब्रेकिंग
इस वक्त देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। हर तरफ राजनीति जोरों पर है। दिल्ली में कृषि बिल के खिलाफ किसान भाजपा की केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं वहीं बंगाल चुनाव को लेकर भाजपाध्यक्ष जे पी नड्डा किसानों के बीच ‘एक मुट्ठी चावल’ नाम से एक कैम्पेन शुरू करने जा रहे हैं। किसानो को लुभाने के लिये और उनका मत अपने पाले में लेने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है और नौ जनवरी को पूर्वी वर्धमान के कटवा क्षेत्र से भाजपा अध्यक्ष यह कैंपेन लांच करेंगे। इस अभियान के तहत नड्डा पूर्वी बर्धमान के एक सुदूर गांव में पांच किसान परिवारों से भिक्षा मांगेंगे।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस अभियान के पीछे का विचार ये है कि “अन्नदाता” के साथ सीधा संबंध स्थापित किया जाए। इस दौरान नड्डा के एक किसान के घर भोजन करने और स्थानीय मंदिर जाने की भी संभावना है। भाजपा के अनुसार यह अभियान ममता बनर्जी के उस अभियान के विरुद्ध शुरू किया जा रहा है जिसमें ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया है।
भाजपा की योजना है कि 9 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक पार्टी किसानों से चावल इकट्ठा करेगी। इसके लिए बीजेपी और इससे जुड़े संगठनों के नेता राज्य भर में घर-घर जाएंगे और किसान परिवारों से “भिक्षा” मांगेंगे। इस अभियान के दौरान जो भी अनाज इकट्ठा होगा, उससे किसानों और गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई में भोजन तैयार किया जाएगा। पार्टी ने पूरे राज्य में 25-30 जनवरी के बीच सामुदायिक रसोई चलाने की योजना बनाई है।