
बिहार ब्रेकिंग
प्रदेश जनता दल यू के प्रवक्ता ई. शंभूनाथ सिन्हा ने पार्टी के सेक्टर एवं वार्ड स्तर के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में मतदाताओं से सीधा संपर्क करने का प्रयास करें। संपर्क व्यक्तिगत अथवा डिजिटल माध्यम से करने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दें।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सिन्हा बुधवार को पटना के मीठापुर में मीठापुर सेक्टर जदयू के कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विगत 15 वर्षों में बिहार में हुए विकास की गवाह बनी है। वह राजद युग में वापस जाना नहीं चाहेगी। मौजूदा चुनाव निर्णय करेगा कि जनता विकास को आगे बढ़ाना चाहती है या लालटेन युग में जाना चाहती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
समारोह की अध्यक्षता मीठापुर सेक्ट जदयू के अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने किया। समारोह को विशिष्ट अतिथि वरष्ठि नेता सुरेंद्र गोप, अर्जुन सिंह, मंजेश शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अखिलानंद पांडेय, राजेश कुमार, अरुण केसरी, विनय कुमार, सोनी कुमार, लालबाबू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।