मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

आगामी 7 सितंबर को मुख्यमंत्री सह जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रस्तावित पहले वर्चुअल निश्चय संवाद के लिए शनिवार को पटना में आयोजित महानगर के विभिन्न विधानसभा प्रभारियों, सेक्टर अध्यक्षों एवं पार्टी के प्रमुख साथियों की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी ई शंभूनाथ सिन्हा ने बताया कि 7 सितंबर की वर्चुअल रैली दुनिया के राजनैतिक पटल पर एक नए इतिहास का निर्माण करेगी। इस रैली की सफलता के लिए पटना शहर में ऐसे सैकड़ों जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एलईडी टीवी से प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इससे गरीब, अति पिछड़े एवं महादलित समुदाय के लोग भी सहजता से मुख्यमंत्री का संबोधन सुन सकेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आज की बैठक में पार्टी के दानापुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दीघा एवं फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी क्रमशः सुरेंद्र गोप, अमित कुमार, श्रवण चंद्रवंशी, कमलेश बटकरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ई. शशिकांत, राज किशोर सिंह, अर्जुन सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, मंजेश शर्मा, उनय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


