
युवा जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी के गया जिलाध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया गया है। यह जानकारी युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सेतु ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि गया के युवा जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा पर अनुशासनहीनता समेत दूसरे कई आरोप हैं। इतना ही नहीं वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी शामिल पाए गए। जिसके बाद अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया है।


