

कोरोना काल में भी सफेद क्रांति को मिली लगातार सफलता से उत्साहित बरौनी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वाधान में पशु पालकों/किसानों को संगीतमय वातावरण में जोरदार तरीके से सम्मानित किया गया। मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में आयोजित पंचम बोनस वितरण समारोह में बड़ी संख्या में पशु पालकों को गिफ्ट प्रदान किया गया। इस कोरोना काल में भी मेकरा के पशु पालकों ने दुग्ध उत्पादन में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मोकामा बीडीओ डॉक्टर संजय कुमार राय, सीओ राम प्रवेश राम, पूर्व मुखिया सुरेश निषाद ने संयुक्त रुप से किसानों को शानदार उपहार दिया। इस अवसर पर बरौनी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में उत्पन्न अभाव के बावजूद सफेद क्रांति की सफलता की कहानी गढ़ने वाले किसानों के जज्बे की जमकर सराहना भी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शिरकत की।