

देश में एक तरफ कोरोना आपदा को लेकर तो दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होते जा रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट के जवाब में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि आप तो चारा एवं अलकतरा घोटाला में जेल बंद हैं इसलिए आप वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी लोगों से नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन आपका पूर्व उपमुख्यमंत्री बेटा आपदा के समय में बिहार की जनता से कोसों दूर चले जाते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने लालू यादव के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘बूझो तो जाने? किस प्रदेश के मुख्यमंत्री दम्पत्ति का पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री रहा है। जो हर आपदा में मौज मस्ती के लिए बिहार की जनता से कोसों दूर रहता है। आप चारा खाने एवं अलकतरा पी जाने के कारण लॉक डाउन में लॉकअप में हैं। इसलिए आप वीडियो कॉन्फ्रेंस से मिल भी नही पा रहे हैं।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बूझो तो जाने?
किस प्रदेश के मुख्यमंत्री दम्पत्ति का पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री रहा है। जो हर आपदा में मौज मस्ती के लिए बिहार की जनता से कोसों दूर रहता है।
आप चारा खाने एवं अलकतरा पी जाने के कारण लॉक डाउन में लॉकअप में हैं।इसलिए
आप वीडियो कॉन्फ्रेंस से मिल भी नही पा रहे हैं। https://t.co/BfxS3cnn35— Arvind Nishad (@Arvind_Nisaad) June 8, 2020
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर पहेली के अंदाज में सवाल किया था कि ऐसा कौन मुख्यमंत्री है जो 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में मुख्यमंत्री को मूकमंत्री बताते हुए कहा कि कोरोना भले नहीं भागा लेकिन मुख्यमंत्री जनता के बीच से जरूर भाग गए। लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल। ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ’