

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा। मंत्री नीरज कुमार ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आज तो बहुत गुफ्तगू किये अपने विधायकों से। टेलीफोनिक ही सही लेकिन किये तो। हालांकि विधायकों में हिम्मत तो नहीं है कि वे आपसे आपकी लोकेशन पूछें लेकिन उनके मन मे भी यह सवाल जरूर चल रहा होगा। साथ ही उन्होंने तेजस्वी से पूछा कि पत्रकारों को तो अपना लोकेशन नहीं बताए लेकिन विधायकों को बताए या नहीं?
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘तेजस्वी जी आज तो बड़ी गुफ्तगू किए विधायकों से टेलीफोनिक ही सही राजद विधायक तो निरीह ठहरे आर्थिक, राजनीतिक शोषण के भयवश आपकी लोकेशन पूछने से कतराएँ भले ही पर सवाल तो इनके जेहन में भी कौंध ही रहा है पत्रकारों को तो आपने नहीं ही बताया अपने विधायकों को बताए या इनसे भी छुपाए हैं।’
https://twitter.com/neerajkumarmlc/status/1258791059884322818?s=19