

राजधानी पटना में मेट्रो के निर्माण को लेकर एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमडी आनंद किशोर ने डीएमआरसी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बात की। वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर नी सहमति बनी। बैठक में दानापुर कैंट में मेट्रो का स्टेशन बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई। मेट्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में मेट्रो कोच का मुद्दा भी रखा गया। इसके अलावा नोडल अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अलावा बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि बस अड्डे पर सड़क के बीच मेट्रो का अलाइनमेंट करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पथ निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भी रखा है। एनएच-30 पर मेट्रो अलाइनमेंट को एनएचएआई ने मंजूरी दे दी है। यह तय किया गया कि जीरो माइल पर मेट्रो सड़क से 12 मीटर ऊपर से गुजरेगी। पीएमसीएच के पास मेट्रो एलाइनमेंट को स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी दे दी है। पटना मेट्रो के लिए जमीन की नपाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। अब अधिग्रहण करने की तैयारी भी शुरू की जा रही है। यह भी तय किया गया कि मेट्रो निर्माण के दौरान एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। मेट्रो के रास्ते में जो पेड़ पड़ेंगे, उन्हें हटा कर दूसरी जगह लगाया जाएगा। विश्वेश्रैया भवन के पास जमीन के नीचे से मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। पार्किंग बनने की वजह से पाइल की जगह RAFT फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा।