

बीते दिनों अररिया में ड्यूटी के दौरान चौकीदार को अपमानित करने के मामले में कृषि विभाग ने आरोपी कृषि पदाधिकारी के खिलाफ एक और कदम उठाते हुए निलंबित कर दिया है। विदित हो कि बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें निजी वाहन से घूम रहे जिला कृषि पदाधिकारी से ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार ने जब वाहन का पास मांगा था तो अपने पद के नशे में चूर कृषि पदाधिकारी ने चौकीदार को सबके सामने अपमानित किया था और पैर पकड़ कर माफी मांगने पर मजबूर किया था। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की बात कही थी। हालांकि पिछले दिनों एक और खबर फैली थी कि उक्त कृषि पदाधिकारी को बचाने के लिए अररिया से तबादला कर पटना में कृषि विभाग में उपनिदेशक के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है जिससे कृषि विभाग ने इनकार कर दिया था एवं कहा था कि उक्त अधिकारी पहले से उप निदेशक रैंक के अधिकारी हैं और जांच में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए अररिया से तबादला किया गया है और जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त अधिकारी को दोषी मानते हुए पद से निलंबित कर दिया गया। उक्त बात की जानकारी कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने ट्वीट कर दी। कृषि मंत्री ने कहा कि हर कोरोना योद्धा चाहे वे किसी भी पद पर हों उनका सम्मान हमारी प्राथमिकता है।अपने ट्वीट में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लिखा कि ‘अररिया में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी मामले में आरोपी अररिया के तत्कालिन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में शामिल प्रत्येक योद्धा चाहे वह छोटे पद पर हो बड़े पद पर उनका सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’
अररिया में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी मामले में आरोपी अररिया के तत्कालिन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में शामिल प्रत्येक योद्धा चाहे वह छोटे पद पर हो बड़े पद पर उनका सम्मान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।— Dr. Prem Kumar (मोदी का परिवार) (@DrPremKrBihar) April 28, 2020