

कोरोना वायरस बिहार में अपना पांव तेजी से पसार रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 350 के पार पहुंच चुकी है। हालांकि सोमवार के अपेक्षा में मंगलवार का दिन बिहार के लिए संतोषजनक रहा। मंगलवार को बिहार में कुल 20 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद बिहार कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 366 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सीतामढ़ी में एक, बक्सर में एक, जहानाबाद में तीन, मुंगेर में दो, शेखपुरा में एक, बांका में एक, अररिया में एक, गोपालगंज में छः और कैमूर में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
https://twitter.com/sanjayjavin/status/1255154009880399875?s=19
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंगलवार को जहां बिहार में केवल 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं एक और राहत की बात रही कि मंगलवार को 7 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे। मंगलवार को बेगूसराय में तीन और सिवान में चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। विदित हो कि सोमवार को बिहार में कुल 56 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई थी जिसके बाद बिहार में लोगों के बीच डर का माहौल बन गया था।