

देश में लॉकडाउन 2.0 खत्म होने में अब हफ्ते भर से भी कम समय बचा है लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,892 हो गई है। अब तक 872 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6185 लोग ठीक हुए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
देश में बीते 24 घंटे में 1396 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं जबकि 48 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश के 9 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश त्रिपुरा, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।