
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कोरोना वायरस के चार और मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बिहार के सीवान जिले में एक ही परिवार की चार महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। ये सभी महिलाएं कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। चारों महिलाओं की उम्र 26, 18, 12 और 29 साल है। ये सभी ओमान में आए एक व्यक्ति के संपर्क में आई थीं और अब सभी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना मरीजों के संख्या बढ़ने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय कुमार ने ट्वीट कर दी है। आपको बता दें कि गुरुवार को नवादा में भी एक शख्स के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस दौरान इनमें से 15 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सीवान में अब तक सबसे ज्यादा 15 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मुंगरे में कोरोना के कुल सात मामले आए थे जिसमें एक की मौत हो गई बाकी सभी ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं। आपको बता दें कि बिहार में जांच के लिए कुल 4 हजार 689 नमूने लिए गए थे, जिसमें से 43 व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 4 हजार 496 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना वायरस से अब ठीक हुए लोगों की संख्या 15 हैं. जबकि 11 हजार 671 यात्रियों को निगरानी के लिए नामांकित किया गया है। वहीं, 14 दिन का कवारंटाइन पूरा करने वाले यात्रियों की संख्या 2 हजार 938 हैं।