
बिहार ब्रेकिंग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि यह सच्चाई है कि बिहार में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्कुल ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि ऐसे में मेरी प्रार्थना यही है कि जो आंकड़ा सामने आ रहा है, वही सच हो और लोग बचे रहें, लेकिन कहीं ना कहीं यह एक सच नजर आता है कि बिहार सरकार तथ्यों को छुपा रही है।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जो शुरुआत में मरीज आए थे वह चाहे मुंगेर के हों या फिर एनएमसीएच में हो, उन सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट उनकी मौत के बाद आई थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार, कुछ और लोगों की भी मौत हो चुका है। लेकिन वह कोरोना से हुई है या फिर कैसे इसकी जांच-पड़ताल अभी तक नहीं हुई है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि इससे तो ऐसा लगता है कि बिहार सरकार को और दुरुस्त होकर काम करना चाहिए।